मंगलवार, 14 मई 2013

समाज के कार्टून चितेरों का जखीरा


दाक्षिणात्‍य वैल्‍लनाडु ब्राह्मण समाज की त्रैमासिक पत्रिका 'तैलंगकुलम्' द्वारा समाज के कार्टून चितेरों के बारे में उनके कला और संस्‍कृति के क्षेत्र में उनके योगदान को दिग्‍दर्शित करती यह पुस्‍तक एक मील का पत्‍थर है। समाज के ही नहीं देश के नामचीन राजनीतिक कार्टूनिस्‍ट सुधीर तैलंग इसी कुल के कुलावतंस हैं। तैलंगकुलम द्वारा प्राकाशित यह पुस्‍तक उनका पहला विशेष संस्‍करण है। इसमें सुधीर गोस्‍वामी, क्षीरज तैलंग, अनूप गोस्‍वामी, सुशील गोस्‍वामी के अलावा समाज का कार्टून कला में अवदान आदि विषयों को समेटे यह 16 पृष्‍ठीय अनुपम संग्रह है।


तैलंगकुलम्, जयपु से साभार। 

तैलंगकुलम् मई 2013 अंक प्रकाशित

कोटा। जयपुर से प्रकाशित दाक्षिणात्‍य वेल्‍लनाडु ब्राह्मण समाज का त्रैमासिक समाचार पत्र 'तैलंगकुलम्' मई 2013 का अंक प्रकाशित हो गया। सम्‍पादक श्री भानुकुमार गोस्‍वामी द्वारा प्रेषित अंक को देखें और रसास्‍वादन करें। अपने विचार प्रेषित करें, नये समाचार भेजें, परिवार में प्रस्‍ताव, नई खुशियों, युवावर्ग, प्रतिभाओं के समाचार समाचार पत्र को प्रेषित करें, समाचार पत्र का सदस्‍य बनें और बनायें।
सान्निध्‍य स्रोत को भी निम्‍न पते पर अपने समाचार सचित्र, लम्‍बें हों तो पी-डी-एफ- में भेजें। पता है- gkbhatt55@yahoo.co.in , aakulgkb@gmail.com .


Enlarge this document in a new window
Online Publishing from YUDU


तैलंगकुलम् , जयपुर से साभार।